अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 06 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन करा दिया गया है।
आलेख्य प्रकाशन के उपरांत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन दिनांक 14 जनवरी 2026 को मध्यान्ह 12:00 बजे किया गया है।
बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किए जाने के साथ ही राजनीतिक दलों से आवश्यक सुझाव प्राप्त किए जाएंगे, ताकि मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाया जा सके।

