भरथना- कस्बा के मोहल्ला आदर्श नगर में बीती देर रात्रि रघुराज सिंह उर्फ राजू के परिजनों उस समय कोहराम मच गया, जब तीन वर्षों से आगरा के एक होटल में होटल मैनेजमेंट की अप्रेंटिस कर रहे बेटे अनूप कुमार (25 बर्ष) की कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की फोन पर सूचना दी गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में बुरी तरह चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया और परिजन सहित रिश्तेदार घटनास्थल पहुंचे, जहां परिजनों को उनके बेटे अनूप का शव नहीं मिला।
मृतक के मौसेरे भाई राहुल यादव ने बताया कि मौसेरा भाई अनूप कुमार पिछले तीन वर्षों से आगरा के एक होटल में मैनेजमेंट की अप्रेंटिस कर रहा था, अनूप अत्यंत सरल और हंसमुख स्वभाव का था। राहुल ने आगरा के ही एक अन्य होटल संचालक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपित होटल संचालक अनूप पर अपने होटल में बुलाने का जबरन दबाव बना रहा था, लेकिन अनूप तैयार नहीं था, जिसको लेकर आरोपित नामजद होटल संचालक ने अनूप को धमकी दी गई थी, जिसको लेकर अनूप अत्यंत चिंतित था।
घटना की सूचना पर जब परिजन आगरा पहुंचे, तो उन्हें अनूप का शव सीधे पोस्टमार्टम हाउस से थमा दिया गया है, जबकि घटनास्थल पर मौके पर खींची गईं फोटो में अनूप के शव के पैर जमीन पर छू रहे थे, मृतक दो भाइयों में छोटा था। पुलिस ने उन्हें विश्वास दिलाया कि पोस्टमार्टम और साक्ष्य सहित जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

