24 दिसम्बर 2025। इटावा प्रदर्शनी महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में सारंगपुर ने महेवा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में एकदिल ने सुदिति को हराकर फाइनल का टिकट कटाया।
फाइनल मुकाबला अत्यंत संघर्षपूर्ण रहा। पहले सेट में सारंगपुर ने 23-25 से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे सेट में एकदिल ने जोरदार वापसी करते हुए 25-22 से जीत हासिल की। निर्णायक तीसरे सेट में एकदिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25-13 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस प्रकार एकदिल की टीम ने जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि संजय कुमार दुबे (पप्पन), पूर्व अध्यक्ष सिविल वार एसोसिएशन रहे। प्रतियोगिता के संयोजक घनश्याम किशोर बाजपेई ने मुख्य अतिथि का शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने दोनों फाइनलिस्ट टीमों से परिचय प्राप्त किया। सहसंयोजक आलोक राज वाजपेई ने सभी अतिथियों का बैज लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत-सम्मान किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अजय पाल, अमित कुमार एवं वेद प्रकाश ने निभाई। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वचन दिए, वहीं संयोजक द्वारा प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

