लखना:- महेवा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लखना देहात में बाईपास तिराहे से बकेवर रोड जेवीएस रिसोर्ट तक बने नाले की महीनों से सफाईकर्मियों के द्वारा सफाई न होने से लखना देहात के बाशिन्दों को सर्दी में मच्छरों की चपेट में रहना पड़ रहा है। वहीं ग्राम पंचायत के लोगों ने जिलाधिकारी इटावा से नाले की सफाई कराने की मांग की है।
इस सम्बन्ध में लखना देहात निवासी दलवीर यादव,शिवकुमार चौहान,अमित जैन,सुधीर दिबाकर,छोटे दिबाकर,हरीशंकर ने बताया कि महीनों से ग्राम पंचायत के नाले की साफ सफाई न होने से हम लोगों को भारी दिक्कत बनी हुई है। घरों के सामने उफनते नाले से मच्छरों का इजाफा सर्दी में हुआ है। लोगों को बुखार, खांसी,जुकाम जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं। अभी हाल में इस नाले का पानी अस्पताल में भी भर गया था लेकिन प्रभारी मंत्री डा धर्मवीर प्रजापति के अस्पताल के औचक निरीक्षण को लेकर साफ सफाई कराई दी गयी थी लेकिन निरीक्षण रद्द हो गया था लेकिन नाला आज भी उफन रहा है।

लोग खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधयों से की लेकिन उन ओर जूं तक नहीं रेंगा। वहीं इस बाबत जब बीडीओ महेवा बृजबिहारी त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने इस मामले की फोटो विडियो देने के बाद सफाई कराने का आश्वासन दिया।

