अजमेर शरीफ दरगाह में उर्स में शामिल होने जा रहे जायरीनों की एक बस इटावा जनपद के अंतर्गत हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भीषण हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से घायलों को हर संभव बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यह सभी यात्री अजमेर शरीफ दरगाह के उर्स में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन यह दर्दनाक हादसा उनकी यात्रा पर भारी पड़ गया। घटना ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और यातायात सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

