।यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS), सैफई के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुशील शुक्ला को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य, प्रभावशाली वैज्ञानिक प्रकाशनों एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर योगदान के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (NAMS) की प्रतिष्ठित सदस्यता से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान NAMSCON-2025 के 65वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर पीजीआई, चंडीगढ़ में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रो. आशिम कुमार घोष ने डॉ. शुक्ला को यह सम्मान प्रदान किया।
डॉ. सुशील शुक्ला की यह उपलब्धि न केवल उनके समर्पण, परिश्रम और वैज्ञानिक उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि UPUMS सैफई एवं उत्तर प्रदेश के संपूर्ण चिकित्सा समुदाय के लिए भी गर्व का विषय है। उनके इस सम्मान से चिकित्सा शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में संस्थान की प्रतिष्ठा और अधिक सुदृढ़ हुई है।

