बकेवर:- महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत मडौली में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहा मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएल ओ द्वारा घर घर जाकर गणना प्रपत्र भरकर जमा कराने का काम अंतिम दौर में चल रहा है। पांच दिन इस कार्य के लिए बचे हुए हैं।
भाग संख्या 291 के बीएलओ हरीशंकर ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाताओं को बितरित किये गये गणना प्रपत्रों को भरवाकर जमा कराने का कार्य लगभग पूर्ण होने जा रहे हैं। इनको अपलोड भी कराया जा रहा है। इसके लिए अब पांच दिन शेष बचे हुए हैं।
इसमें ग्राम मडौली,नगला खजुरी के मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाकर जमा कराने का काम किया जा रहा है। इसके अलाबा नगर पंचायत लखना में भी बीएल ओ गीता देवी,शरद कुमार के द्वारा भी अपने बार्डों में जाकर गणना प्रपत्र भरने का काम किया गया। जिनको जमा करके अपलोड किया जा रहा है। अब महज पांच दिन शेष बचे हुए हैं।
इसमें मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण करना होगा। महिलाओं के मायके का भी डाटा उनके पतियों द्वारा मंगवाकर भरा गया है। और अधिकांश मतदाता नगर के अपने पैत्रिक गांव में वोट रहने के लिए गणना प्रपत्रों को नहीं भर रहे हैं। वह गाँव में ही वोट रखने की मूड में हैं।

