मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष हेल्प डेस्कों की समीक्षा करते हुए जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता टिक्सी मंदिर हेल्प डेस्क पहुंचे। उनके साथ क्षेत्रीय महामंत्री एवं SIR क्षेत्रीय संयोजक आदरणीय राम किशोर शाहू भी उपस्थित रहे।

दोनों नेताओं ने मौके पर मौजूद बीएलओ के साथ मिलकर एसआईआर गणना प्रपत्र (Form) भरवाए और अभियान की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और प्रत्येक व्यक्ति को सही सूचना व सहायता प्रदान की जाए। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि SIR अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसकी सफलता के लिए संगठन के साथ-साथ जनसहयोग भी अत्यंत आवश्यक है।

क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर शाहू ने बताया कि टिक्सी मंदिर जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में हेल्प डेस्क लगाने से अधिकतम लोगों को लाभ मिल रहा है और फॉर्म भरने की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी हेल्प डेस्क पर पहुंचकर फॉर्म भरवाए और अभियान के प्रति सकारात्मक उत्साह दिखाया।

