हिंदू सेवा समिति इटावा के जिलाध्यक्ष ने आज सिटी मजिस्ट्रेट को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपते हुए शहर में संचालित अवैध मीट दुकानों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि बिना लाइसेंस चल रही मीट की दुकानों से न केवल स्वच्छता व स्वास्थ्य संबंधी खतरे उत्पन्न हो रहे हैं, बल्कि स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत होती हैं।
जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे अवैध प्रतिष्ठानों की तत्काल जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि शहर में कानून व्यवस्था एवं स्वच्छता मानकों को बनाए रखा जा सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

