जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, समाज कल्याण विभाग इटावा के तत्वाधान में आयोजित आंचलिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025–26 (जोन प्रथम) का शुभारंभ गुरुवार को उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया।

सदर विधायक सरिता भदौरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचकर फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। यह आयोजन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, कांधनी में संपन्न हुआ।

उद्घाटन समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। विधायक सरिता भदौरिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए खेलकूद के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और शारीरिक सुदृढ़ता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

