जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से एसएसपी इटावा के निर्देशन में सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त अभियान चलाया गया।

पुलिस टीमों ने बाजारों, प्रमुख मार्गों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करते हुए स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया और उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा मौके पर समाधान हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पैदल गश्त के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी गई। अधिकारियों ने कहा कि जनपद में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके तहत ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।


