समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आज अपने इटावा स्थित आवास पर SIR फॉर्म से जुड़ी समस्याओं और प्रक्रियाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं और आमजन से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं।

शिवपाल सिंह यादव ने अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों को SIR फॉर्म संबंधी कार्यों में तेजी लाने तथा जनता की दिक्कतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक को फॉर्म भरने या सत्यापन प्रक्रिया में कठिनाई नहीं होनी चाहिए।
जनता ने अपनी समस्याएँ रखते हुए बताया कि फॉर्म भरने, सत्यापन और प्रक्रियागत देरी जैसी दिक्कतें सामने आ रही हैं। राष्ट्रीय महासचिव ने हर समस्या पर गंभीरता से चर्चा करते हुए तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव जनता के साथ खड़ी है और जनहित के मुद्दों पर पूरी मजबूती से काम करती रहेगी।

