समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’ रविवार को अपने क्षेत्र में आयोजित विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर आयोजकों को शुभकामनाएँ दीं और परिवारजनों से मुलाकात की।

जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने कहा कि सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों में सम्मिलित होना आपसी सौहार्द और सद्भाव को मजबूत करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव जनता के सुख-दुख में साथ खड़ी है।

कार्यक्रमों के दौरान लोगों ने जिलाध्यक्ष का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और अपने सुझाव भी साझा किए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पार्टी लगातार क्षेत्रीय मुद्दों पर सक्रिय रहेगी।

