औरैया जिले के दिबियापुर तथा सिकंदरा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में सांसद जितेन्द्र दोहरे ने शिरकत कर अपनी देवतुल्य जनता एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

अपने दौरे के दौरान सांसद दोहरे का स्थानीय नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने सभी से संवाद स्थापित करते हुए सामाजिक सद्भाव, विकास कार्यों और क्षेत्र की आवश्यकताओं पर चर्चा की।

सांसद ने आयोजकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जनता का स्नेह और आशीर्वाद ही उनके कार्यों की असली शक्ति है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


