विश्व एएमआर (एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस) जागरूकता सप्ताह (18–24 नवम्बर) के अंतर्गत यूपीयूएमएस में विभिन्न गतिविधियाँ लगातार जारी हैं। इसी क्रम में 19 नवम्बर 2025 को माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व और विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया।

प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए एएमआर विषय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का उत्तर दिया। क्विज़ का उद्देश्य चिकित्सा विद्यार्थियों में बढ़ती एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस की समस्या के प्रति जागरूकता बढ़ाना और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना था।

इसी दिन विभाग के सभी संकाय सदस्यों एवं रेज़िडेंट डॉक्टरों ने डीजीएमएच, स्वास्थ भवन, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एएमआर पर एक राज्य-स्तरीय ऑनलाइन ओरिएंटेशन सत्र में भी भाग लिया। इस सत्र में एएमआर के नियंत्रण, रोकथाम और उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश साझा किए गए।

कार्यक्रमों की इस श्रृंखला ने एएमआर जागरूकता को संस्थान में एक नई गति प्रदान की और चिकित्सा समुदाय को इस वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाने का सफल प्रयास किया।


