यूपीुम्स (UPUMS) सैफई युवाओं को नया दिशा-निर्देश देने और उनके भविष्य को संवारने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भैंसोल के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने मेडिकल एवं पैरामेडिकल शिक्षा की विभिन्न शाखाओं को करीब से जाना। उन्होंने ओपीडी, ट्रॉमा सेंटर और एकेडमिक ब्लॉक का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य सेवाओं के विविध क्षेत्रों में होने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अनुभव ने विद्यार्थियों में चिकित्सा जगत को समझने की नई जिज्ञासा और उत्साह पैदा किया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान पीआरओ अनिल कुमार पांडेय, मनोज कुमार मौर्य और सौरभ राय ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में उपलब्ध करियर संभावनाओं पर एक प्रेरणादायक सत्र भी आयोजित किया, जिसने छात्रों को बड़े सपने देखने और ऊँची मंज़िल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

UPUMS का यह प्रयास न केवल विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धन प्रदान करता है, बल्कि उन्हें भविष्य की बेहतर दिशा चुनने के लिए प्रेरित भी करता है।


