सदर विधानसभा क्षेत्र के न्यू सिटी तिराहा साबितगंज स्थित ‘अदिति बुक एंड यूनिफॉर्म’ दुकान का गुरुवार को भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया तथा मालिकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

उद्घाटन के दौरान क्षेत्र के सम्मानित नागरिक, व्यवसायी एवं स्थानीय युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अन्नू गुप्ता ने कहा कि नई दुकान का खुलना न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देगा, बल्कि छात्रों एवं अभिभावकों को आवश्यक पुस्तकें और यूनिफॉर्म एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से सुविधा भी मिलेगी।

उन्होंने दुकान संचालकों को व्यापार में उन्नति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास स्थानीय स्तर पर रोजगार और विकास के अवसरों को भी बढ़ाते हैं। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने दुकान में उपलब्ध सामग्री का अवलोकन किया। मौके पर उत्साहपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला।

