बिधूना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भेदपुर में आयोजित रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सर्वजन सुखाये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान ग्रामवासियों एवं दर्शकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव लायक सिंह तथा विधानसभा अध्यक्ष मिंटू यादव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अतिथियों ने रामलीला के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम भारतीय संस्कृति, मर्यादा और आदर्शों को समाज में जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मंच को जीवंत कर दिया, वहीं ग्रामीणों ने रामलीला मंचन का भरपूर आनंद लिया।


