माननीय कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में फ़ॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग द्वारा 15 नवंबर 2024 को चंद्रगिराम स्टेडियम चौराहा, सैफई पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. वेदांत कुलश्रेष्ठ सहित थाना सैफई के SHO व पुलिस टीम ने दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों के प्रति जागरूक किया।
टीम ने लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ट्रैफिक नियमों का पालन, ज़ेब्रा क्रॉसिंग का सही उपयोग, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन से दूरी बनाकर रखने तथा सुरक्षित गति सीमा बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में अस्पताल स्टाफ, विभागीय कर्मचारियों तथा स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।
सभी ने “सड़क सुरक्षा—जीवन सुरक्षा” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

