शहर में समाजसेवी राजू गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न स्थानों पर पहुँचे, जहां उन्होंने शोकाकुल परिवारजनों के बीच संवेदनाएं व्यक्त कीं। दुख की इस घड़ी में उन्होंने परिवारों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही वे शहर में आयोजित मांगलिक कार्यक्रमों में भी सम्मिलित हुए, जहाँ उन्होंने आयोजकों व उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दीं। उनकी उपस्थिति से कार्यक्रमों में सौहार्द और आत्मीयता का माहौल देखने को मिला।

शहरवासियों ने राजू गुप्ता के इस सामाजिक सरोकार और संवेदनशील पहल की सराहना की।


