जनपद में आयोजित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।

कार्यक्रमों में पहुंचकर उन्होंने आयोजकों एवं उपस्थित गणमान्यजनों से मुलाकात की तथा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता एवं उनकी टीम की उपस्थिति से कार्यक्रमों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।


