महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति-5 के अन्तर्गत जिला अस्पताल, इटावा में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवजात बेटियों के जन्म पर खुशी व्यक्त करते हुए माताओं को सम्मानित किया गया तथा समाज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नवजात कन्याओं के परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियां हमारे समाज की शक्ति हैं और उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

अस्पताल प्रशासन द्वारा उपस्थित सभी माताओं को आवश्यक सामग्री किट प्रदान की गई और मिशन शक्ति से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ तथा आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर बेटियों के जन्म पर हर्ष और गर्व का माहौल बनाया।


