जनपदीय कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से एसएसपी इटावा के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यापक पैदल गश्त अभियान चलाया गया।

गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बाजारों, मुख्य मार्गों, मोहल्लों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पहुँचकर आमजन से संवाद स्थापित किया तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। अधिकारियों ने लोगों की समस्याएँ भी सुनीं और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।

पैदल गश्त के माध्यम से पुलिस ने अपराध पर प्रभावी नियंत्रण, जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील भी की।

जनपद में संचालित यह अभियान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।

