रेलवे ने इटावा जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को नए और उन्नत स्तर पर पहुंचा दिया है। अब जंक्शन में प्रवेश करने वाले प्रत्येक यात्री को हाई-टेक डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) से होकर ही प्लेटफार्म तक पहुंचना होगा। सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर दो अत्याधुनिक DFMD मशीनें स्थापित की गई हैं।

इन अत्याधुनिक डिटेक्टरों की निगरानी आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (Government Railway Police) की संयुक्त टीम द्वारा लगातार की जा रही है। दोनों मशीनें पूरी क्षमता से सक्रिय होकर यात्रियों की जांच कर रही हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से प्लेटफार्म की सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी तथा किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सकेगा। यात्रियों ने भी इस कदम का स्वागत किया है और इसे सुरक्षित यात्रा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया है।

