सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने अपने इटावा आवासीय कार्यालय पर जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने अपनी देवतुल्य जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवा ही उनके जीवन का प्रमुख उद्देश्य है।

कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों ने सांसद जीतेन्द्र दोहरे के इस मानवतापूर्ण कार्य के लिए उनका आभार जताया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

