बढ़पुरा ब्लॉक के ग्राम करीलगढ़ की मढैंया निवासी पूर्व प्रधान चरन सिंह यादव ‘फुद्दई’ के निधन की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’ तथा जिला मंत्री वीरू भदौरिया कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास पर पहुंचे।

नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने कहा कि चरन सिंह यादव ने हमेशा ग्राम समाज के विकास और लोगों की सेवा को प्राथमिकता दी, उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने भी उनके प्रति अपनी गहरी श्रद्धांजलि प्रकट की और परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य व शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

