सैफई में आज स्वर्गीय रणवीर सिंह यादव की 23वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने स्व. रणवीर सिंह यादव के जीवन, उनके समाजसेवा के कार्यों और लोकहित में किए गए योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव जनहित को प्राथमिकता दी और समाज में एक आदर्श स्थापित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।


