उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UPUMS), सैफई के एनाटॉमी विभाग द्वारा दिनांक 10 नवम्बर 2025 को शिक्षा सागर पब्लिक इंटर कॉलेज, दिहुली (मैनपुरी) में एक जनजागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. नित्यानंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें डॉ. नंद किशोर गुप्ता एवं विभाग के रेज़िडेंट डॉक्टर्स ने सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मानव शरीर की संरचना, अंगों के कार्य, स्वच्छता, सही मुद्रा (posture) और रोग-निवारण से संबंधित जानकारियाँ सरल एवं रोचक ढंग से दी गईं।

छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का परिचय दिया।इस अवसर पर डॉ. नित्यानंद श्रीवास्तव ने कहा — “ऐसे कार्यक्रम समाज में जनस्वास्थ्य जागरूकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।”

