बकेवर:- राजकीय पशु चिकित्सालय बकेवर के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मपुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में निशुल्क पशुओं का उपचार कर दवा वितरित की गयी।
मेला का शुभारंभ ग्राम प्रधान पिन्टू राजपूत द्वारा फीता काट कर तथा गाय का माल्यार्पण व पूजनकर किया गया।वही ग्राम पिपरीपुर प्रधान प्रतिनिधि रामकृष्ण राजपूतआदि ने प. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ.विनय कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पशुपालन विभाग के इस प्रकार के शिविरो सेबाँझपन निवारण ,टीकाकरण,बधियाकरण कृत्रिम गर्भाधान आदि का निराकरण एक ही मंच पर किया जाता है।इसका पशुपालक पूरा लाभ उठायें। वही विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
डॉ.अनिलवीर सिंह चौहान अध्यक्ष पशुधन प्रसार अधिकारी ने अपने सम्बोधन में पशुओं में गोकुल मिशन योजना के बारे मे बताया वही गाय में बछिया पैदा करने के लिये वर्गीकृत सीमन का प्रयोग करने को प्ररित किया जिससे अच्छी नस्ल की संतति उत्पन्न हो सके।
डॉ.अजय प्रताप सिंह फार्मासिस्ट नेअपने सम्बोधन मे कहा कि पशुओ को नियमित रूप से कीड़ो की दवा खिलाये तथा पशुओ मे समय से टीकाकरण कराये।वहीपशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियों के बारे में जानकारी दी।

वही शिविर में पूर्व बीडीसी मलखान सिंह, बीडीसी धर्मपुर पवन कुमार, यशोदानन्द पूर्व प्रधान धर्मपुरा, अतबल सिंह, देवेंद्र सिंह,सत्यभान, प्रदीप कुमार,विक्रम सिंह, दिलीप सिंह, रजनीश, गौरव सिंह के अलावा निर्मल सिंह, दंगल सिंह, दारा सिंह, शारदा देवी,विमला देवी, ममता देवी, कमलेश कुमारी आदि सहित लगभग 500पशुपालक उपस्थित रहे। वही मेले में पशुओं का निशुल्क उपचार कर निशुल्क दवाइयां वितरण की गयी।वही मेले का सचालन रामकृष्ण राजपूत ने किया।

