पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र, सैफई में आज उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) के सहयोग से “जनरल हेल्थ चेकअप एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर आपातकालीन चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत मिश्रा, सीएमओ डॉ. विश्वदीपक, डॉ. गोविंद, डॉ. राजमंगल यादव, डॉ. अतुल मिश्रा तथा पीएनबी की ओर से उदय कुमार महापात्र और विपिन कुमार यादव उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं कृषक समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सुविधा प्रदान करना था। चिकित्सा टीम ने मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और कृषकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें उचित स्वास्थ्य सलाह दी।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रशांत मिश्रा ने बताया कि ऐसे जनकल्याणकारी प्रयास भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता को और बल मिलेगा।


