लखना:- लोकनिर्माण विभाग द्वारा भर्थना से लेकर चकरनगर तक सड़क चौडीकरण को लेकर लखना बाईपास तिराहे पर खोदे गये दो माह पूर्व सड़क के फुटपाथ को आज तक ठेकेदार द्वारा सही न किये जाने से पेयजल आपूर्ति का संकट भी स्थानीय लखना देहात के बाशिन्दों के लिए बना हुआ है।
विदित हो कि दो माह पूर्व लखना बाईपास तिराहे पर सड़क चौडीकरण को लेकर फुटपाथ खोदा गया था जिससे लखना देहात की पेयजल आपूर्ति लाइन भी ध्वस्त हो गयी थी तब से लेकर आज तक पेयजल आपूर्ति का संकट तो बरकरार है। साथ ही फुटपाथ पर गिट्टी डालकर गड्डे को बन्द न करने से लोग इस गड्डे में रात के समय गिर रहे हैं। वहीं इस समस्या के चलते लोगों ने काफी बार पीडब्लूडी ठेकेदार से कार्य को कराने को कहा गया लेकिन आज तक इसको सही नहीं किया गया है।
वहीं इस समस्या के होने से स्थानीय लोग शिवकुमार चौहान,अमित जैन,सुनील दिबाकर,छोटे दिबाकर,दलवीर यादव ने इस खुदे पड़े फुटपाथ से पेयजल आपूर्ति की लाइन ध्वस्त होने से लोगों को दूर से पानी भरना पड रहा है।

