शहर के नुमाइश पंडाल में आगामी 18 से 26 नवम्बर तक आचार्य शांतनु महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। कथा महोत्सव की तैयारियां इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं।

कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय करने के लिए आज एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभासद सरद बाजपेई ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक में मंच व्यवस्था, श्रद्धालुओं के बैठने की सुविधा, पार्किंग, सुरक्षा एवं स्वच्छता जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
सभासद सरद बाजपेई ने कहा कि श्रीराम कथा समाज में प्रेम, मर्यादा और धर्म के मूल्यों को मजबूत करती है। उन्होंने सभी से कथा में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की।

आयोजन समिति ने बताया कि कथा के दौरान प्रतिदिन भक्ति संगीत, आरती और प्रसाद वितरण का भी आयोजन होगा। श्रद्धालु उत्सुकता के साथ इस आध्यात्मिक कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

