आज इटावा में धार्मिक उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब भव्य कलश यात्रा का आगाज हुआ। इस अवसर पर शहर की गलियों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर यात्रा में सम्मिलित हुईं।

कलश यात्रा का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सन्तु गुप्ता ने भी अपनी सहभागिता निभाई और श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।

यात्रा के दौरान चारों ओर “जय श्री राम” के उद्घोष गूंजते रहे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। महिलाएं सिर पर कलश लिए भजन-कीर्तन गाती हुई आगे बढ़ती रहीं। मार्ग में जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा और जलपान की व्यवस्था भी की गई।

यह आयोजन नगर में सामाजिक एकता और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक बन गया, जिसने सभी श्रद्धालुओं को भक्ति और ऊर्जा से सराबोर कर दिया।

