भारतीय जनता पार्टी कार्यालय इटावा में आज मतदाता गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के तहत विधानसभा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यशाला में उन्होंने बूथ स्तर पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ना लोकतंत्र को सशक्त बनाता है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि किसी भी eligible व्यक्ति का नाम सूची से छूटने न पाए।”
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों और बीएलए (BLA) को निर्देशित किया कि वे मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से लें और अधिक से अधिक नये मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, विधानसभा संयोजक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
विधायक सरिता भदौरिया ने अंत में सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “मतदाता जागरूकता और सहभागिता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव है।”

