उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) के नर्सिंग संकाय द्वारा प्राथमिक विद्यालय, खरदुली* में एक स्कूल हेल्थ प्रोग्राम एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. बिजी बिजू, डॉ. विकास भास्कर और अशुतोष शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें जीएनएम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। विद्यार्थियों ने विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण, जागरूकता सत्र, तथा स्वच्छता पर आधारित एक रोचक हैंड-वॉशिंग नाटक प्रस्तुत किया।

स्वास्थ्य इतिहास, रक्तचाप, ऊँचाई-भार मापन, चार्ट और फ्लैश कार्ड्स के माध्यम से स्वच्छता, पोषण, स्वच्छ पर्यावरण और रोग-निवारण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बच्चों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम से कुल 42 स्कूली बच्चे लाभान्वित हुए।

विद्यालय के शिक्षकगण और स्थानीय स्वास्थ्य प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की तथा ऐसे जनहितकारी कार्यक्रमों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को हल्के नाश्ते के साथ किया गया।

