विकास खण्ड चकरनगर की ग्राम पंचायत गडैया में निर्मित अध्ययन केन्द्र का शुभारम्भ ग्राम प्रधान द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह सहित विभागीय अधिकारी, ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि यह अध्ययन केन्द्र गांव के बच्चों के लिए शिक्षा का नया द्वार खोलेगा। अब विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन वातावरण और संसाधन गांव में ही उपलब्ध होंगे।

खण्ड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक ग्राम पंचायत में शैक्षिक विकास को प्रोत्साहित करने हेतु ऐसे अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह केन्द्र गांव के शैक्षिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

