विकास खण्ड जसवंतनगर की ग्राम पंचायत भीखनपुर में निर्मित अध्ययन केन्द्र का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख (प्रतिनिधि) द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी उदयवीर दुबे सहित विभागीय अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

शुभारम्भ समारोह के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि अध्ययन केन्द्रों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी। अब गांव के बच्चे भी बेहतर शैक्षिक संसाधनों का लाभ उठाकर अपने भविष्य को संवार सकेंगे।
इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे केन्द्र शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

