विकास खण्ड बढ़पुरा के ग्राम पंचायत संघावली में निर्मित अध्ययन केन्द्रों का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गौरव पुरोहित सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अध्ययन केन्द्रों के उद्घाटन के दौरान जिला विकास अधिकारी ने कहा कि इन केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक संसाधन और अध्ययन का अनुकूल वातावरण प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी बताया कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाया जाए ताकि गांव के बच्चे भी शहरों के समान अवसर पा सकें।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अध्यापकों ने भी अध्ययन केन्द्रों की स्थापना को ग्राम के शैक्षिक विकास के लिए सराहनीय पहल बताया।

