ग्राम पंचायत चन्दपुरा में आज अध्ययन केन्द्र (लाइब्रेरी) का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों और अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

सीडीओ अजय कुमार गौतम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय चन्दपुरा (कम्पोजिट) का निरीक्षण किया और मिड-डे-मील की गुणवत्ता परखी। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया, जिससे बच्चों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान हरित पार्क एवं विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण ही आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य की नींव है।

इस अवसर पर बनवारी सिंह (जिला पंचायत राज अधिकारी, इटावा) एवं बृजबिहारी त्रिपाठी (खण्ड विकास अधिकारी, महेवा) सहित ग्रामवासी एवं शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहे।

