वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद की पुलिस ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया।
इस दौरान सभी थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बैंक परिसर के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया तथा सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम और अन्य सुरक्षा उपकरणों की कार्यशीलता की जांच की।
पुलिस अधिकारियों ने संबंधित बैंक प्रबंधकों और कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, बैंक कर्मियों और आमजन को सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
एसएसपी ने कहा कि त्योहारी सीजन और बढ़ते लेन-देन के मद्देनज़र पुलिस का यह अभियान अपराधों की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

