सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गाती में ग्राम प्रधान सत्यभान सिंह भदौरिया द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत साप्ताहिक यज्ञ के भंडारे का आयोजन भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे में पहुंचे जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने भगवान श्रीकृष्ण से जनपदवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना और एकता का संदेश देते हैं।
ग्राम प्रधान सत्यभान सिंह भदौरिया एवं ग्रामवासियों ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

