बकेवर:- नगर पंचायत लखना के बार्ड सभासद पर बन्दरों ने हमला बोल दिया जिससे उनकी कमर में खा लिया। और घायल हो गये तो वो चीखे चिल्लाए तो लोगों ने उन्हें बचाया। उन्होंने 50 शैय्या अस्पताल में पहुंचकर बैक्सीन लगवाई।
विदित हो कि सभासद दिनेश कुशवाहा छैय्या जो की नगर के मवेशी मुहाल में रहते हैं। वहां पर नगर पंचायत की पानी की पेयजल आपूर्ति की टंकी है। वहां पर बन्दरों का जमावड़ा रहता है। सोमवार की सुबह वह घर पर थे कि तभी बन्दरों ने उन पर हमला बोल दिया। और वह जब चिल्लाए तब तक बन्दरों ने उन्हें कमर पर काट लिया जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गये। इससे पूर्व करीब दो माह पहले उनके परिवार में आधा दर्जन लोगों को बन्दर अपना निशाना बना चुके हैं।
उनके अनुसार बन्दर अभी तक 48 लोगों को मुहल्ले मे निशाना बना चुके हैं। इसकी लिखित सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी व सामाजिक वानिकी लखना को भी दे चुके हैं। इन बन्दरों को आज तक पकड़ने के लिए किसी ने कारगर कदम नहीं उठाया है।

                                    