जिला भाजपा कार्यालय इटावा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत आयोजित “एक भारत – आत्मनिर्भर भारत” यात्रा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर विधायक सरिता भदौरिया ने की।

बैठक में बताया गया कि आगामी 11 नवम्बर को ग्राम किल्ली से चितभवन तक यह यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और आमजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस यात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

