भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती अभियान के अंतर्गत भर्थना विधानसभा में आयोजित होने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत बकेवर परिसर में एक विधानसभा योजना बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करें।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नगर पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि राष्ट्रीय एकता दिवस को भव्यता के साथ मनाया जाएगा।


                                    