जनपद में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का संचालन समस्त राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की गहन चेकिंग की।

पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और वाहनों के कागजात की जांच की।

अभियान के दौरान कई वाहनों के चालान किए गए और बिना वैध दस्तावेजों वाले वाहनों को सीज़ किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए की जा रही है।

एसएसपी के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के तहत पुलिस बल को सतर्क रहने और आम जनता से सहयोग बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने कहा कि इस तरह की **चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि जिले में अमन-चैन कायम रहे।

