शहर के पक्का तालाब स्थित श्री जगन्नाथ जी मंदिर में कल सुबह भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सन्तु गुप्ता ने स्वयं उपस्थित होकर मंगला आरती करने का सौभाग्य प्राप्त किया।

इस पावन अवसर पर उन्होंने भगवान जगन्नाथ से नगर की खुशहाली, समृद्धि और नागरिकों के कल्याण की कामना की।

मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही, सभी ने भक्ति भाव से आरती में भाग लिया। वातावरण “जय जगन्नाथ” के जयघोषों से गूंज उठा।

