आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव से दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने सैफई में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच संगठन की मजबूती और आगामी राजनीतिक रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान प्रो. रामगोपाल यादव ने विधायक प्रदीप यादव को जनसंपर्क बढ़ाने और जनता की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मूल लक्ष्य समाज के हर वर्ग के विकास और समानता की स्थापना है।

वहीं, विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि वह जनता के विश्वास पर खरे उतरने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं और सपा नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

