आज सांसद जितेंद्र दोहरे ने अपने आवासीय कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जनपदवासियों के लिए बड़ी राहत की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से इटावा संसदीय क्षेत्र में चार महत्वपूर्ण ओवरब्रिज परियोजनाओं को स्वीकृति मिल गई है।

सांसद दोहरे ने बताया कि शहर इटावा के महेरा चुंगी फाटक पर ओवरब्रिज, मलाजनी में ओवरब्रिज, तथा सराय मिट्ठे और अजीतमल में फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्यों को औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र में यातायात सुगमता, दुर्घटनाओं में कमी और स्थानीय निवासियों को सुविधा मिलेगी। सांसद ने बताया कि इन पुलों के निर्माण से न केवल शहर के भीतर ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी, बल्कि ग्रामीण इलाकों का संपर्क भी बेहतर होगा।
सांसद दोहरे ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर उनका लक्ष्य इटावा को एक आधुनिक और सुलभ यातायात व्यवस्था वाला जनपद बनाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही इन परियोजनाओं का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

