जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से समस्त राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में जिलेभर में थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ व्यापक संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों तथा बिना कागजात के चल रहे वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस ने प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों, बस अड्डों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान जनता की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे पुलिस की जांच प्रक्रिया में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

