पुलिस विभाग में वर्षों तक समर्पण और निष्ठा के साथ सेवा देने वाले सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इटावा द्वारा सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर एसएसपी ने पुलिस कर्मियों के उत्कृष्ट सेवाभाव, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों का योगदान समाज की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में अमूल्य है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त साथियों को शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया।


